छोटे की जगह बड़े भाई को बनाया दुल्हा, तीन आरोपी जेल दाखिल
छोटे की जगह बड़े भाई को दुल्हा बनाकर रामपुर बस्ती बारात लेकर जाने के मामले में तीन को पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी बनाया है

कोरबा। छोटे की जगह बड़े भाई को दुल्हा बनाकर रामपुर बस्ती बारात लेकर जाने के मामले में तीन को पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी बनाया है जिसमें दोनों भाई के अलावा उनकी बहन भी शामिल है। तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गयाए जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया है।
जानकारी के अनुसार विगत 27 अप्रैल को बालको क्षेत्र के परसाभांठा से रामपुर बस्ती बारात पहुंची थी। बारात के पहुंचने पर मायके पक्ष ने स्वागत कर विवाह की रस्म पूरी की जा रही थी। इस दौरान छोटे की जगह बड़ा भाई दुल्हा बनकर पहुंचा था और वह सेहरा में चेहरा छिपाकर रखा था। फोटो लेने की जिद में सेहरा उठाए जाने पर बड़ा भाई का दुल्हा बनकर पहुुंचने का खुलासा हुआ।
जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। मायके पक्ष की तरफ से रामपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराया गया। शिकायत पर पुलिस जांच शुरू की। जांच में पता चला कि सगाई करने वाला युवक घर पर ही मौजूद था और उसका बड़ा भाई दुल्हा बनकर बारात लेकर रामपुर बस्ती पहुंचा था। छोटे की जगह बड़े भाई को दुल्हा बनाकर सुनियोजित तरीके से विवाह कराने की तैयारी थी।
दुल्हा बने भाई की बहन अनिता साहू ने भी सहयोग किया। पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी व आपराधिक षडयंत्र के मामले में धारा 420ए 120 बीए 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया है।


