दुजाना गैंग का बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत बीती रात खोड़ा पुलिस को दुजाना गैंग के पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पकड़ पुलिस ने एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की

गाजियाबाद। बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत बीती रात खोड़ा पुलिस को दुजाना गैंग के पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पकड़ पुलिस ने एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की। एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़ा गया बदमाश अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य है इसने कुछ महीने पहले एक जमीनी विवाद में सुरक्षा में लगे सिपाही और वादी नरेंद्र शर्मा की निर्सन्स हत्या कर दी थी।
आपको बता दें कि अरुण निवासी जारचा गौतम बुद्ध नगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक वादी की हत्या कर दी थी जिसमें इसके साथी सभी जेल जा चुके है लेकिन यह हत्या के मामले में फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए का इनाम रख रखा था।
खोड़ा थाना प्रभारी धु्रव भूशन दुबे ने बताया कि हमें मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक बदमाश एक पिस्टल व ज़िन्दा कारतूस के साथ हिंडन नदी फ्लाईओवर के नीचे किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है इस पर हमने एक टीम गठित की और सूचना मिलते ही वहां उसकी घेराबन्दी की और बदमाश पकड़ा गया तो उसकी तलासी ली तो उसके पास एक पिस्टल, ज़िन्दा कारतूस बरामद हुई।
उससे पूछताछ में उसने अपना नाम अरुण निवासी जारचा गौतमबुद्ध नगर बताया पता चला कि यह दुजाना गैंग का सदस्य है और हत्या के आरोप में फरार चल रहा था और यह पहले दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी मे जेल जा चुका है। पुलिस ने दावा किया ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी होने से एनसीआर में घटनाओं में कमी आएगी।


