सरकार की गलत अर्थनीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था को हुआ भारी नुकसान : तृणमूल कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों, कारोबारियों और युवाओं की दिक्कत दूर करने की बजाय घूमने और फिरने पर ज्यादा ध्यान देने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों, कारोबारियों और युवाओं की दिक्कत दूर करने की बजाय घूमने और फिरने पर ज्यादा ध्यान देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनकी सरकार की गलत अर्थनीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है।
लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि सरकार की अर्थ नीतियां गलत हैं जिनके कारण देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है। देश का सकल घरेलू उत्पाद- जीडीपी घट रहा है और सरकार में बैठे लोगों के नजदीकी लोग बैंकों से करोड़ों रुपए का ऋण लेकर विदेश भाग रहे हैं।
उन्होंने पीएम मोदी को घूमने का शौकीन बताया और कहा कि वह 41 विदेश दौरों में 51 देशों में घूम आए हैं। उनके इस दौरे पर 1800 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री का शब्दों पर नियंत्रण नहीं है और वह कुछ भी कहीं बोल जाते हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा घटायी है। देश में हो रहे हर चुनाव में भाजपा की हार हो रही है और उनके सहयोगी दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़कर भाग रहे हैं। बीजू जनता दल बीच का रास्ता अपनाए हुए था लेकिन वह भी अविश्वास प्रस्ताव से बहिर्गमन कर चुके हैं। तेलुगू देशम पार्टी 2014 में राजग के साथ था और आज उसे अलग हो गया है।
राय ने कहा कि चार साल तक किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया और अब जिस न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की गयी है वह स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार नहीं है। मोदी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है वह आंख में धूल झोंकने का प्रयास है।


