Begin typing your search above and press return to search.
युद्ध के चलते सीरिया के करीब 30,000 नागरिकों ने पूर्वी घोउटा छोड़ दिया
मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरिया के करीब 30,000 नागरिकों ने राजधानी दमिश्क के बाहर स्थित विद्रोही नियंत्रित पूर्वी घोउटा को छोड़ दिया है

दमिश्क। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरिया के करीब 30,000 नागरिकों ने राजधानी दमिश्क के बाहर स्थित विद्रोही नियंत्रित पूर्वी घोउटा को छोड़ दिया है। समाचार एजेंसी 'सना' की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात दो रास्तों, हामौरिएह और हारस्ता से जनसमूह की निकासी हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी घोउटा में शुरू हुई बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया की यह नवीनतम श्रृंखला है जो अभी भी जारी है।
शनिवार को सीरियन ऑब्र्जेवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि पिछले 72 घंटों में 50 हजार लोगों ने पूर्वी घोउटा को छोड़ा है।
एसओएचआर ने कहा कि पूर्वी घोउटा में 18 फरवरी को हिंसा तेज होने के बाद से करीब 1,394 लोग मारे गए हैं जिनमें 271 नाबालिग और 173 महिलाएं हैं।
Next Story


