मरम्मत की वजह से बिलासपुर- रायगढ़ तथा बिलासपुर- कटनी खंड पर मेगा ब्लाक से यात्री गाड़िया प्रभावित
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के तहत बिलासपुर- हावड़ा खंड की तीसरी लाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य के लिये 22, 26, 28 एवं 29 अक्टूबर को मेगा ब्लाॅक लिया जा रहा है

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के तहत बिलासपुर- हावड़ा खंड की तीसरी लाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य और कटनी खंड की दोहरी लाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य के लिये 22, 26, 28 एवं 29 अक्टूबर को मेगा ब्लाॅक लिया जा रहा है, जिसके कारण कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे के अधिकारिक सूत्रोंं के अनुसार 22, 28 आैर 29 अक्टूबर को रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ 68737/68738 और गेवरा-बिलासपुर-गेवरा मेमू गाडि़यां रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 58203 गेवरा-रायपुर पैसेंजर, गेवरा एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। इस गाडी का परिचालन बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य होगा। इसी दौरान रायपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त कर दी जायेगी।
इसी प्रकार 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर, बिलासपुर-संबलपुर- बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। इस गाडी का परिचालन संबलपुर-टिटलागढ-संबलपुर के मध्य ही होगा। गोंदिया से छूटने वाली गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन पर समाप्त कर दिया जावेगा। यह गाडी बिलासपुर एवं झारसुगुडा के मध्य रदद रहेगी।
झारसुगुडा से छूटने वाली गाडी संख्या 58117 झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर झाारसुगुडा एवं बिलासपुर के मध्य रदद रहेगी। इस गाडी का परिचालन बिलासपुर एवं गोंदिया के मध्य निर्धारित समयानुसार होगा। 26 अक्टूबर को बिलासपुर से छूटने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस पैतालीस मिनट देरी से छूटेगी।
झारसुगुडा एवं रायगढ के मध्य के यात्रियों कीे सुविधा के लिये 22, 28 और 29 अक्टूबर को 12834 हावडा-अहमदाबाद़ एक्स. झारसुगुडा एवं रायगढ के मध्य पैंसेंजर के रूप में चलेगी तथा इस खण्ड में आने वाली सभी स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव दिया गया है।


