किसानों की समस्या को लेकर सपा ने तहसीलों पर दिया धरना
प्रदेश में किसानों की अनदेखी के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी तहसीलों पर धरना दिया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश में किसानों की अनदेखी के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी तहसीलों पर धरना दिया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
सदर तहसील पर नरेन्द्र भाटी, पूर्वमंत्री व एमएलसी ने धरना देते हुए किसानों की समस्या हल करने की मांग की। वहीं दादरी तहसील पर सपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के नेतृत्व में किसानों की समस्या को हल करने की मांग की।
इस मौके पर सांसद सुरेन्द्र नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का शोषण कर रही है। पूरे प्रदेश में किसान अपनी मांगो और समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है और कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते किसानों की खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई थी लेकिन वर्तमान सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान की हालत बदतर हो चली है।
इस मौके पर, जिलाअध्यक्ष वीर सिंह यादव ने कहा कि आज प्रदेश मे सभी वर्ग परेशान है चारो तरफ़ अराजकता का माहौल है अपराधी खुले आम घूम रहे है।


