गोविंदपुर क्षेत्र में थम नहीं रहा डायरिया का प्रकोप
क्षेत्र के दूरस्त पहाड़ी अंचल गोविंदपुर में डायरिया का प्रकोप थम नही रहा

बतौली। क्षेत्र के दूरस्त पहाड़ी अंचल गोविंदपुर में डायरिया का प्रकोप थम नही रहा है । आज सुबह पॉच बजे मैनपाठ निवासी एक पहाड़ी कोरवा की मौत गोविंदपूर क्षेत्र में हो गई है हलंकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मृतक को डायरिया नही हुआ था दावों के विपरित क्षेत्र मे पीड़ीत दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य केंद्र में आने का सिलसिला जारी है ।
इस मामले में प्रशससनिक कार्रवाई भी तेजी हो गई है । स्वस्थ्य विभाग ने बेस कैंप स्थापित कर दिया है । लगातार मरीजो की जांच की जा रही है । उधर पानी की रिपोर्ट भी मंगलवार को आने वाली है । बतौली के सभी गांव में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए गये थे। कहीं भी महामरी के रूप में शिकायत नही आई थी, लेकिन गोविंदपुर के कुछ पारो में अभी भी सिलसिला जारी है ।
आज सुबह मतिया पिता लहरी 40वर्ष निवासी मैनपाठ की मौत उसी घर में हुई है जिस घर में दो मौत पिछले हप्ते हुई हैं। बताया जा रहा है कि घर में कोई न होने के कारण रिश्तेदार को मैनपाठ क्षेत्र से घर की रखवाली करने बुलाया गया था इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में पदस्थ बीएमओ अखिलेष भारत ने कहा कि दोनो मृतकों के कफन-दफन कार्यक्रम के बाद रीति- रिवाजों के तहत खानपान के कार्यक्रम के बाद संपन्न हुआ था ।
रविवार को मृतक मतिया गंाव के कुछ लोगों के साथ शराबखोरी किया था और घर में आकर खुखड़ी और कोईलार भाजी का भोजन बनाकर सेवन किया था। सुबह उसकी मौत हो चुकी थी इस संबंध में अखिलेश भारत ने बताया कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से उसके षरीर में शक्कर की कमी हो गई थी।


