Begin typing your search above and press return to search.
करंट लगने से मरी भैस एनएच 24 किया जाम
विजयनगर थाना क्षेत्र मे बीती रात एक कॉलोनी में भैस के करंट लगने से मौत हो गई
गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र मे बीती रात एक कॉलोनी में भैस के करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने करीब आधा घंटा एन एच 24 को जाम कर दिया, जिससे हापुड़ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को जाम झेलना पड़ा और काफी परेशानी उठानी पड़ी। गुस्साए लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ही भैस की मौत हुई है।
इससे किसी भी व्यक्ति को भी करंट लग सकता था इस संबन्ध में हमने बिजली विभाग को लिखित शिकायत भी दी थी पर उनके तरफ से उस बिजली के तार को ठीक नहीं कराया गया जिसकी वजह से आज एक मवेसी की करंट लगने से मौत हो गई।
जाम लगाने की विजय नगर पुलिस को मिलते ही मौके से लोगों को शांत कराया व बिजली विभाग के खिलाफ जांच करने के बाद कारवाई करने के आर्श्वासन के बाद लोगो ने एन एच 24 को खाली कराया।
Next Story


