आरपीआई से गठबंधन के कारण यूपी में बीजेपी को मिला दलित वोट : अठावले
रामदास अठावले ने आज दावा किया कि उत्तरप्रदेश (यूपी) चुनाव में आरपीआई के साथ गठबंधन के कारण ही भाजपा के पक्ष में दलितों ने मतदान किया है
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने आज यहां दावा किया कि उत्तरप्रदेश (यूपी) चुनाव में आरपीआई के साथ गठबंधन के कारण ही भाजपा के पक्ष में दलितों ने मतदान किया है।
अठावले मध्यप्रदेश के इंदौर में आरपीआई कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बतौर विशेष अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली सफलता के प्रश्न पर कहा कि ये जीत निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व की जीत है। मोदी के ढाई वर्षों के कार्यकाल में किये गए कार्यो को मतदाताओं ने सकरात्मक करार देते हुए उन्हें वोट दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा सबका साथ सबका विकास का नारा दिया गया है, यही कारण रहा कि उन्हें यूपी में हिन्दू, मुस्लिम और सभी वर्गों के लोगों ने वोट दिया।
महाराष्ट्र में आरपीआई के मजबूत होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका अगला कदम पार्टी को मध्यप्रदेश में भी मजबूत करना है।आज यहां आरपीआई कार्यालय के उद्घाटन के दौरान स्थानीय नेता इक़बाल खान ने बहुत से अल्पसंख्यकों को आरपीआई की सदस्यता दिलवाई।


