स्मॉग के कारण यमुना एक्सप्रेस वे पर आपस में टकराई गाड़ियां
आगरा से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे ने ऐसा तांडव मचाया कि 24 गाड़ियां आपस में टकरा गई, और इसकी चपेट में आने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

लखनऊ। आगरा से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे ने ऐसा तांडव मचाया कि 24 गाड़ियां आपस में टकरा गई, और इसकी चपेट में आने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
आज सुबह करीब आठ बजे मथुरा टोल प्लाजा से आगरा की तरफ जाने वाली खड़ी एक बस से एक के बाद एक दर्जनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
एक्सप्रेस वे पर विजिबिलिटी इतनी कम थी, जिसकी वजह से सभी गाड़ियां टकराती चली गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर अफरातफरी मच गई, जिसके बाद लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
इस हादसे में 1 दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। राजधानी दिल्ली में भी हवा में घुले प्रदूषक तत्वों की मात्रा अधिक हो गई है, जिसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। स्मॉंग की वजह से ट्रैफिक की समस्या भी आ रही है।
विजिबिलिटी कम होने की वजह से जहां ट्रेनें लेट हो गई हैं, वहीं फ्लाइट्स के उड़ने और लैंडिंग में भी समस्या आ रही। दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं, जिसके मद्देनज़र सरकार ने प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी कर दी है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही रहने वाले है। अगले 2 से 3 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।


