Begin typing your search above and press return to search.
पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी में पानी की किल्लत के कारण सोसाइटी निवासियों का मेन गेट पर बवाल
ज्ञात हो कि कल से ही सोसाइटी के कुछ टावरों में पानी की दिक्कत आनी शुरू हो गई और आज दोपहर होते-होते कई टावरों में पानी आना बंद हो गया

ग्रेटर नोएडा। ज्ञात हो कि कल से ही सोसाइटी के कुछ टावरों में पानी की दिक्कत आनी शुरू हो गई और आज दोपहर होते-होते कई टावरों में पानी आना बंद हो गया.
मेंटेनेंस के टीम द्वारा वही पुराना टालमटोल का रवैया एवं अगले कुछ दिनों में पानी की सप्लाई सुचारू होने की बात कही गई. जिसके बाद निवासियों के द्वारा अथॉरिटी में शिकायत की गई एवं अथॉरिटी के अधिकारियों का सोसाइटी में विजिट हुआ, जिसके बाद पता चला कि पानी का प्रेशर कम आ रहा है और उसके चलते यह दिक्कत बनी हुई है.
जिसके बाद आश्वासन मिला कि शाम 6:00 बजे तक सभी टावरों में पानी आ जाएगी परंतु जब 10:00 बजे के बाद भी कुछ टावरों में पानी नहीं आई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने गेट पर जाकर हंगामा शुरू कर दिया.
Next Story


