दिल्ली में बरसात से राहत, जलभराव, जाम से आफत
भीषण गर्मी और उसम से परेशान दिल्लीवासियों को आज सुबह तब राहत मिली जब गुरुवार की सुबह भीषण बारिश हुई

नई दिल्ली। भीषण गर्मी और उसम से परेशान दिल्लीवासियों को आज सुबह तब राहत मिली जब गुरुवार की सुबह भीषण बारिश हुई। तड़के हुई बारिश राहत से ज्यादा आफत तब बनी जब जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया और कई जगहों पर कारें व बसें फंस गईं। दर्जनों सड़कों पर जाम लग गया और जाम की वजह से अपने-अपने ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर स्कूली बच्चे भी भीगते नजर आए और दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली व पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को भारी परेशानी हुई।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीबन पांच बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई और पूरे एक घंटे तक जमकर बरसात हुई और फिर करीबन 11 बजे तक रिमझिम बूंदाबांदी चलती रही। लेकिन इतनी ही देर में सड़कों पर पानी भर गया और अंडरपास का नजारा तालाब जैसा बन गया व कई जगह तो लंबे ट्रैफिक जाम के दृश्य दिखाई दिए। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हुई और दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक स्कूल की बस के लेट होने के बाद यहां खड़े बच्चों को वापिस घर लौटना पड़ा। शेख सराय स्थित एपीजे स्कूल के बाहर खुदाई के बाद तो यहां सड़क तालाब बन गई और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर कड़कडड़ूमा से लेकर लक्ष्मीनगर और आईटीओ तक जहां वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं तो वहीं मूलचंद से चिड़िय़ाघर, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड पर भी जाम लगा हुआ था। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढे आठ बजे तक सफदरजंग में 25.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई हालांकि पालम में यह केवल 6.4 मिलीमीटर ही रही। बारिश के बाद तापमान में कमी आयी व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि औसत न्यूनतम तापमान से दो डिग्री कम था। विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है। हालांकि दोपहर तक मौसम में एक बार फिर से उमस बढ़ गई और शाम तक दिल्लीवासियों को एक बार फिर गरमी के साथ साथ सड़कों के गड्ढों से जूझना पड़ा।


