सेक्टर डेल्टा-एक में पानी का प्रेशर कम होने की वजह से दूसरी टंकी लगाने की मांग
सेक्टर डेल्टा-एक, दो व तीन में पानी की समस्या को लेकर पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ऋषि पाल पिछले कई वर्षों से प्राधिकरण के सीईओ एवं अधिकारी गणों से पत्राचार के द्वारा एवं फेडरेशन के साथ जनसुनवाई में भी हमने पानी की समस्या को रखा लेकिन कोई कार्यवाई अभी तक नहीं हुई

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा-एक, दो व तीन में पानी की समस्या को लेकर पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ऋषि पाल पिछले कई वर्षों से प्राधिकरण के सीईओ एवं अधिकारी गणों से पत्राचार के द्वारा एवं फेडरेशन के साथ जनसुनवाई में भी हमने पानी की समस्या को रखा लेकिन कोई कार्यवाई अभी तक नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि सेक्टर डेल्टा-1 एवं डेल्टा-दो और तीन सहित तीनों सेक्टरों की सप्लाई एक ही टंकी से होती है जो सेक्टर ईटा 1 में स्थित है। किसी कारण अगर कहीं भी लीकेज हो जाती है तो उसका खामियाजा दूसरे सेक्टरों को भुगतना पड़ता है और इसी वजह से तीनों सेक्टरों में आए दिन पानी की कमी रहती है और पानी का दबाव कम आता है जिससे इस गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी हो रही है, द्वितीय तल पर पानी पहुंचता ही नहीं है।
उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मांग की है कि सेक्टर डेल्टा-एक के लिए पानी की टंकी अलग से लगवाने की कृपा करें, क्योंकि घनी आबादी के चलते सेक्टर में जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।


