भरोसे और योग्यता की कमी के चलते मंत्रिमंडल में स्थान रिक्त: कांग्रेस
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी पार्टी के नेताओं पर भरोसा नहीं होने के कारण मंत्रिपरिषद में स्थान रिक्त पडे हैं
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी पार्टी के नेताओं पर भरोसा नहीं होने के कारण मंत्रिपरिषद में स्थान रिक्त पडे हैं और नये मंत्री बनाने की बजाय कुछ ही मंत्रियों को कई कई अहम मंत्रालय सौंपे गये हैं जिससे सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया(यूएनआई) के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार के 38 माह के अब तक के कार्यकाल में 20 माह तक कोई पूर्णकालिक रक्षा मंत्री नहीं रहा जिससे निश्चित रुप से राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ा है। इसके अलावा श्री मोदी ने कुछ मंत्रियों को एक से ज्यादा अहम मंत्रालय सौंप रखे हैं।
उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल का अाधे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अहम मंत्रालयों के लिये अलग अलग मंत्री नहीं नियुक्त होने के पीछे दो प्रमुख कारण है। एक तो भाजपा के पास सरकार चलाने के लिये योग्य नेता नहीं है और दूसरा श्री मोदी को पार्टी के नेताआें पर भरोसा नहीं है। इससे यह भी पता चलता है कि भाजपा और उसकी सरकार की प्राथमिकता क्या है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व का गोवा जैसे छोटे राज्य में सत्ता हासिल करने के लिये तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाकर वहां भेजने से साफ है कि श्री मोदी के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण गोवा में पार्टी की सरकार बनाना था।


