कोरानावायरस के चलते योगी ने भी होली मिलन से बनाई दूरी
कोरानावायरस का कहर इन दिनों कई देशों के लिए घातक बना हुआ है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ ने होली मिलन से दूरी बना ली है

लखनऊ। कोरानावायरस का कहर इन दिनों कई देशों के लिए घातक बना हुआ है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ ने होली मिलन से दूरी बना ली है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि "कोरोनावायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें। मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।"
ज्ञात हो कि अब तक आगरा में 6 लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण का अंदेशा है। उनके रक्त के नमूने पुणे की वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजी गई है। इसके अलावा लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज भर्ती है, जिसके सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद इसे लेकर अब हर स्तर पर सतर्कता दिखने लगी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के माध्यम से लिखा, "दुनियाभर में एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि भीड़ वाले इलाकों में शामिल होने से बचें, ताकि कोरोना वायरस का असर ना फैल पाए। ऐसे में इस साल मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा।" उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने ऐसा ही ऐलान भी किया और लोगों को भीड़ से दूर रहने की सलाह भी दी।


