बढ़ती ठंड के चलते गरीब जरूरतमंदों को बांटे कंबल
बढ़ती ठंड को देखते हुए एसकेए ग्रुप ने अपने तीन आवासीय परियोजनाओं के आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये हैं

ग्रेटर नोएडा। बढ़ती ठंड को देखते हुए एसकेए ग्रुप ने अपने तीन आवासीय परियोजनाओं के आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये हैं। ग्रुप ने इस वितरण अभियान को कारपोरेट एनवायरमेंट रिपस्पोंसिबिलिटी के तहत आयोजित किया।
इस अभियान में एसकेए ग्रुप के सभी निदेशक एवं मैनेजमेंट टीम के लोग सम्मिलित हुए। इसके तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एसकेए दिव्य टावर, ग्रेटर नोएडा के ईटा-2 स्थित मेट्रो विले और नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 143बी पर स्थित एसकेए ओरायन के आसपास के गावों और झुग्गिओं में रहने वाले करीब 500 जरूरतमंद लोगों कम्बल वितरित किये हैं।
इस अभियान पर एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग और अपने साथ जुड़े जरूरतमंद लोगों की हमने इस पहल के द्वारा मदद करने की कोशिश की है। समाज के वंचित लोगों के प्रति हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम इनके साथ खड़े रहे और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखें। इन्हीं जरूरतों को देखते हुए हमारी टीम ने इस मौसम में कंबल वितरण की योजना बनाई।


