ससुराल वालों पर बहु ने घर से निकालने का लगाया झूठा आरोप
थाना विजय नगर क्षेत्र में एक विधवा महिला ने अपने ससुराल के लोगो पर घर से मारपीट कर के निकालने का झूठा आरोप लगा उनको जेल भेजने की धमकी देकर अपने दो लड़के प्रियांशू (7 वर्ष) और खुश (4 वर्ष) को लेकर

गाजियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र में एक विधवा महिला ने अपने ससुराल के लोगो पर घर से मारपीट कर के निकालने का झूठा आरोप लगा उनको जेल भेजने की धमकी देकर अपने दो लड़के प्रियांशू (7 वर्ष) और खुश (4 वर्ष) को लेकर अपने मामा मामी के साथ अपने घर डहाना चली गई।
मृतक के परिवार में चार बहन, एक भाई और माता पिता रहते हैं। पति के मरने के बाद से ही मृतक की पत्नी अंजना उर्फ नीतू राणा अपने दो बेटों के साथ ससुराल में रह रही थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि हमारे बेटे पुरषोत्तम राणा की शादी 2010 में अंजना राणा निवासी गांव डाहाना जिला हापुड़ से हुई थी लेकिन शादी के कुछ साल बाद से ही हमारी पुत्रवधु अंजना रोज किसी न किसी बात को लेकर आए दिन घर में कलेश करती थी जिसके चलते उनके बेटे पुरषोत्तम राणा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
महिला के मायके वालो ने ससुराल वालों से मारपीट करके महिला को जबरदस्ती ले गए अपने साथ ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि शनिवार को हमारी पुत्रवधु के मायके पक्ष के लोग अचानक हमारे घर आगये जिसमे उसके पांच मामा, अन्य लोग हमारे घर आए और हमसे मारपीट कर और घर में रखे जेवरात व दोनों बच्चो व हमारी पुत्रवधू अंजना राणा को अपनी बातो में फंसा कर अपने साथ चले गए और महिला के घर वालो ने मृतक के परिवार वालो को जान से मारने की धमकी भी दे दी कि अगर तुमने हमारे खिलाफ शिकायत की तो तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे।
मृतक के परिजनों ने एसएसपी से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


