पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर कचहरी वकीलों ने किया काम ठप
हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर गुरूवार को अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप रखा और शुक्रवार को होने वाले संसद के घेराव की तैयारियों में जुटे रहे

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर गुरूवार को अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप रखा और शुक्रवार को होने वाले संसद के घेराव की तैयारियों में जुटे रहे। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टोलियां बनाकर प्रत्येक चेंबर पर जाकर अधिवक्ताओं से गुरूवार को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पंडित ने बताया कि उप्र पश्चिमी उप्र बेंच स्थापना संघर्ष समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को पश्चिमी उप्र के 2 2 जिलों के अधिवक्ता दिल्ली में जंतर-मंतर पर एकत्रित होंगे और वहां पर प्रदर्शन करने के बाद संसद का घेराव भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को कामयाब करने की नीयत से गुरुवार को कचहरी में तैयारी की गई। जिसके चलते आज काम न करने का प्रस्ताव पास किया गया और तमाम बार पदाधिकारियों ने अलग-अलग टोलियों में अधिवक्ताओं के चेंबर पर जाकर संपर्क किया और उनसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की।


