पंजाब से हार का कारण बल्लेबाजी की खराब शुरुआत : वॉटसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कप्तान शेन वॉटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सोमवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार का कारण बल्लेबाजी में खराब शुरुआत को बताया है

इंदौर| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कप्तान शेन वॉटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सोमवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार का कारण बल्लेबाजी में खराब शुरुआत को बताया है। पंजाब ने बेंगलोर को इस मैच में आठ विकेट से हराया। यह बेंगलोर की दूसरी हार है। उसे अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था, वहीं दूसरे मैच में उसे दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत मिली थी।
वॉटसन ने कहा, "मैं पहले ही ओवर में आउट हो गया। अगर हम 170 या 180 का स्कोर रखते, तो अच्छा होता। गेंदबाजी भी इस हार का कारण रही। ओस काफी थी और दूसरी पारी में गेंदबाजी, इसमें और भी मुश्किल हो गई थी।"
वॉटसन अभी टीम के कप्तान हैं क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली चोटिल हैं। कोहली की गैरमौजूदगी में अब्राहम डिविलियर्स को कप्तान बनाया गया था लेकिन वह भी शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सके। डिविलियर्स ने हालांकि इंदौर में टीम में वापसी की और एक बेहतरीन पारी खेली।


