देश में साइबर अटैक का खौफ, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
कई देशों को अपना शिकार बनाने के बाद हैकर्स की नजर अब भारत पर है। बताया जा रहा है कि हैकर्स भारत में भी साइबर अटैक कर सकते है, जिसके चलते देशभर में सोमवार को कई एटीएम बंद कर दिए गए
नई दिल्ली। कई देशों को अपना शिकार बनाने के बाद हैकर्स की नजर अब भारत पर है। बताया जा रहा है कि हैकर्स भारत में भी साइबर अटैक कर सकते है, जिसके चलते देशभर में सोमवार को कई एटीएम बंद कर दिए गए, वहीं गृह मंत्रालय भी हालात पर अपनी नजर बनाए हुए है। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम बंद करने की खबर से इनकार किया. RBI ने कहा कि एटीएम बंद करने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है, सिर्फ एडवाइजरी जारी की गई है।
देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को विश्व भर में तेजी से फैल रहे रैंसमवेयर की हानिकारक गतिविधियों को लेकर पहले ही आगाह किया हुआ है...रैंसमवेयर सिस्टम को बुरी तरह प्रभावित करता है और दूसरे जगह से फाइल को लॉक कर देता है। दुनिया के 100 से अधिक देशों में जबरन वसूली के लिए बड़ी संख्या में साइबर हमलों के मामले सामने आए हैं। रैंसमवेयर एक ऐसा मालवेयर होता है जो कंप्यूटर सिस्टम के फाइल को लॉक कर करता है और एक निश्चित राशि के भुगतान के बगैर अनलॉक नहीं होती है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को भारत सहित लगभग 100 देशों में साबर हमले किए गए थेे, जिसमें दुनिया भर के 125,000 से ज्यादा कंप्यूटर सिस्टम हैक हो गया था।


