Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना के चलते कर बोर्ड में 29 सिंतबर तक कार्य स्थगित
राजस्थान कर बोर्ड में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 29 सितंबर तक कार्य स्थगित कर दिया गया है।

अजमेर । राजस्थान कर बोर्ड में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 29 सितंबर तक कार्य स्थगित कर दिया गया है।
अजमेर मुख्यालय स्थित अभिभाषक संघ के सचिव अरिंजय जैन ने आज बताया कि संघ की ओर से बोर्ड के अध्यक्ष को लिखित में अवगत कराया गया था कि कर भवन कार्यालयों में कार्यरत पांच कर्मचारी संक्रमित हो चुके है जबकि एक मरीज की दो दिन पूर्व मृत्यु हो चुकी है। इसके चलते कर सलाहकार (वकीलों) में भय का वातावरण है। साथ ही संक्रमण बढ़ने अथवा फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने बताया कि पत्र में राजस्थान उच्च न्यायालय का भी हवाला दिया गया जहां कोरोना के चलते सभी अधीनस्थ न्यायालयों में पांच अक्टूबर तक कामकाज स्थगित रखा गया है। संघ के आग्रह पर कर बोर्ड प्रबंधन ने 29 सितंबर तक कार्य स्थगित रखने के आदेश जारी किये हैं।
Next Story


