कोरोना के चलते ब्रिटेन ने तीन और देशों को अपनी रेड लिस्ट में डाला
कोरोना महामारी के प्रकोप के मद्देनजर ब्रिटेन ने तीन और देशों को अपनी रेड लिस्ट में डाल कर यहां उड़ान सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें संयुक्त अरब अमीरात, बुरुंडी और रवांडा शामिल हैं

मॉस्को। कोरोना महामारी के प्रकोप के मद्देनजर ब्रिटेन ने तीन और देशों को अपनी रेड लिस्ट में डाल कर यहां उड़ान सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें संयुक्त अरब अमीरात, बुरुंडी और रवांडा शामिल हैं।
इन देशों के लिए शुक्रवार से न तो ब्रिटेन से कोई उड़ान जाएगी और न ही आएगी। ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने गुरुवार को ट्वीट में कहा, “ हम शुक्रवार से संयुक्त अरब अमीरात, बुरुंडी और रवांडा पर लगे यात्रा प्रतिबंध को बढ़ा रहे हैं और इन सभी देशों को ब्रिटेन की रेड लिस्ट में जोड़ दिया गया है। नए विनियमन प्रावधानों के तहत जिन लोगों को कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में या उनके माध्यम से वापस स्वदेश भेजा गया है, उन्हें ब्रिटेन आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ब्रिटेन, आयरिश और स्थायी निवासी परमिट पर देश में रह रहे लोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा, हालांकि उन्हें 10 दिनों के लिए घर पर ही आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।”
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कुल मामले 37 लाख से भी अधिक हैं और 103126 मौतें हो चुकी हैं।


