योगी सरकार की नीतियों के कारण किसान ठंडक में खेतों में सोने को मजबूर- रणधीर सिंह सुमन
प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद आवारा पशुओं की संख्या उनकी नीतियों के कारण बढ़ गई है

- भूपिंदर पाल सिंह "शैंकी"
बाराबंकी (उप्र)। प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद आवारा पशुओं की संख्या उनकी नीतियों के कारण बढ़ गई है, जिससे खेती किसानी करने वाले लोग अपनी फसलों को बचाने के लिये ठंडक भरी रातों में खेत की रखवाली करने को मजबूर हैं। उसके बावजूद लगभग 50 प्रतिशत फसलें आवारा पशुओं द्वारा नष्ट की जा चुकी हैं।
उक्त विचार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहसचिव रणधीर सिंह सुमन एक विरोध प्रदर्शन के पश्चात् जिलाधिकारी कार्यालय पर व्यक्त किये।
श्री सुमन ने कहा कियोगी इस विकराल समस्या का समाधान करने में असमर्थ हैं। प्रदेश में पूर्व की सरकारों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सबको बिजली मिले इसके लिये विद्युत दरों को कम करके रखा था। लेकिन वर्तमान सरकार ने बिजली दाम को बढ़ा दिया है, जिससे गरीब लोगों को विद्युत कनेक्शन जारी रखना दूभर हो गया है।
पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि धर्म के आधार पर जनता को लड़ाने के अतिरिक्त इस केन्द्र व प्रदेश की सरकार के पास कोई एजेन्ड़ा नहीं है।
पार्टी सह सचिव डा0 कौसर हुसैन ने कहा कि मॉब-लिंचिंग के कारण अल्पसंख्यकों का जीवन मुश्किल है। अराजकता का दौर जारी है। अराजकतत्वों द्वारा लोगों की पीट-पीटकर मारने की घटनाएं बढ़ी हैं।
किसान सभा जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि आलू जैसी नकदी फसलों के दाम नहीं मिल पा रहे हैं। धान खरीद की व्यवस्था इनके करीबी सिर्फ झूठ बोलने के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं है। प्रदर्शनकारियों में दलसिंगार, अमर सिंह, रामनरेश वर्मा, गिरीश चन्द्र, प्रवीन कुमार, मुकेश, गणेश सिंह अनूप, नीरज वर्मा, अवधेश यादव, वीरेन्द्र कुमार, प्रमोद वर्मा, नरेन्द्र यादव, पूर्णश प्रताप सिंह, राजेश सिंह, सुरेश यादव मौजूद रहे।


