डडसेना कलार समाज प्रांतीय चुनाव 25 को
छत्तीसगढ कलार डडसेना समाज प्रांतीय सम्मेलन 23 फरवरी से 25 फरवरी तक जिला बालोद के ग्राम हरदी आयोजित किया गया है

अभनपुर। छत्तीसगढ कलार डडसेना समाज प्रांतीय सम्मेलन 23 फरवरी से 25 फरवरी तक जिला बालोद के ग्राम हरदी आयोजित किया गया है ।
इस सम्मेलन में 25 फरवरी की सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2 बजे तक चुनावी कार्यक्रम संपन्न करने का प्रावधान किया गया है । यहा पर छ0ग0 डडसेना कलार समाज के प्रांतीय अध्यक्ष (युवा प्रकोश्ठ) का गठन किया जाना है ।
इस चुनाव में स्वजातीय बंधुओं का विषेश भूमिका रहेगी । यही कारण है कि युवा प्रदेष अध्यक्ष के इस चुनाव में भाग आजमाने वालो की कमी नहीं है । इस चुनाव में अभनपुर भेलवाडीह निवासी षिक्षा कर्मी संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिन्हा के अलावा , विरेन्द्र जायसवाल ,व गोविन्द सिन्हा भी अपनी भाग्य आजमा रहे है ।
सभी प्रत्याषी ज्यादा से ज्यादा सामाजिक बंधुओं को एकत्रित कर समाज से जोडने व समाज को आगे ले जाने के इरादे से चुनाव में उतरे है । सभी प्रत्याषीयों का डोर टू डोर संर्पक अभियान जारी है।


