शिक्षकों की अस्थायी भर्ती पर एमएचआरडी पहुंचे डीयू कुलपति
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति व विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बुधवार शाम मानव संसाधन विकास मंत्रालय पहुंचे

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति व विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बुधवार शाम मानव संसाधन विकास मंत्रालय पहुंचे। यहां मंत्रालय के सचिव अमित खरे से कुलपति ने मुलाकात की। एमएचआरडी सचिव अमित खरे से यह मुलाकात दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दे पर की गई। इस मुलाकात में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने एमएचआरडी सचिव को बताया की फैकल्टी की नियुक्ति के लिए सभी संबंधित कॉलेजों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने इस बैठक के दौरान मंत्रालय को बताया कि एमएचआरडी द्वारा लिए गए 5 दिसंबर के निर्णय के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस संदर्भ में अपने सभी कॉलेजों को फिलहाल एड-हॉक, अस्थायी, संविदा व गेस्ट फैकेल्टी के तौर पर शिक्षकों की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए इस पत्र में कहा गया है कि यह भर्तियां अंतरिम व्यवस्था के तौर पर देखी जाए। स्थायी तौर पर जब तक शिक्षकों की भर्तियां नहीं कर ली जाती तब तक के लिए यह अस्थायी व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा इस बैठक के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से ईडब्ल्यूएस स्कीम के लिए अतिरिक्त शिक्षकों की आवश्यकता का मुद्दा भी उठाया गया। यहां विश्वविद्यालय की ओर से एमएचआरडी को बताया गया कि दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षकों के प्रमोशन का परफॉर्मा भी तैयार कर रहा है। इस दौरान यूजीसी के नियमों का पालन किया जाएगा।
इस दौरान एमएचआरडी सचिव अमित खरे ने इस व्यवस्था का विरोध कर रहे शिक्षकों से विरोध छोड़कर शैक्षणिक कार्य में लौट आने की अपील की है।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कई तदर्थ शिक्षक मंत्रालय के इस फैसले से नाराज हैं। यह शिक्षक स्वयं को पक्का किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस विषय को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षक कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।


