Top
Begin typing your search above and press return to search.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, किरन रिजिजू और किरण बेदी समेत 8 पूर्व छात्रों को सम्मानित करेगा दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कई पूर्व छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, किरन रिजिजू और किरण बेदी समेत 8 पूर्व छात्रों को सम्मानित करेगा दिल्ली विश्वविद्यालय
X

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कई पूर्व छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक जिन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा उनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, किरन रिजिजू, पांडिचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती, शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे और उत्तर प्रदेश के चुनाव आयुक्त मनोज कुमार शामिल हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई। दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस विषय में आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी पूर्व में हिंदू कॉलेज के छात्र रहे हैं। फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने भी हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है। वहीं केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरन रिजिजू दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई कर चुके हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई की है इस तरह वह भी दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं।

इसी तरह पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती और उत्तर प्रदेश के चुनाव आयुक्त मनोज कुमार भी दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं।

इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षक संगठनों ने विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी के प्रति आभार व्यक्त किया है। शिक्षकों का कहना है कि प्रोफेसर पीसी जोशी के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार संभालने के बाद से पिछले आठ महीने में विभागों और कॉलेजों में शिक्षकों की प्रमोशन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। शिक्षकों ने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष में कोरोना महामारी के चलते बीच-बीच में दिक्कतें भी आती रही, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑन लाइन के माध्यम से शिक्षकों की प्रमोशन को रुकने नहीं दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it