शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए डीयू शोध छात्र, समर्थकों का अनशन जारी
डीयू के एक शोध छात्र ने अपने खिलाफ कथित रूप से की गई जातीय टिप्पणी के मामले में कथित आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी को लेकर लगातार चौथे दिन भी अपने समर्थकों के साथ क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखी

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक शोध छात्र ने अपने खिलाफ कथित रूप से की गई जातीय टिप्पणी के मामले में कथित आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी को लेकर लगातार चौथे दिन भी अपने समर्थकों के साथ क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखी। शोध छात्र ने अपने खिलाफ जातीय टिप्पणी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बौद्ध अध्ययन विभाग के अक्षय कुमार ने अपने विभागाध्यक्ष के.टी.एस. सराव के खिलाफ बीते सप्ताह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अक्षय कुमार ने आईएएनएस से कहा, "हम सराव की गिरफ्तारी तक अपनी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखेंगे।"
उन्होंने कहा, "डीसीपी (उत्तर) ने गवाहों से अपने बयान कल (सोमवार) रिकॉर्ड कराने को कहा है। इस बीच, हम अपना क्रमिक अनशन जारी रखेंगे।"
प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थक एक शिक्षक सुरेंद्र कुमार के अनुसार, मौरिस नगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस शुरुआती तौर पर कार्रवाई करने में विफल रही।
शोध छात्र ने कहा, "छात्रों द्वारा पुलिस थाने तक एक विरोध जुलूस निकालने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सदस्य व संवैधानिक संस्थाएं छात्रों का समर्थन कर रहीं हैं और जांच की मांग की है।"


