डीएसपी के बेटे से लाखों की ठगी
राजधानी रायपुर में ठगी की घटना आम हो गई है। ताजा मामला पंडरी मोवा थाने का सामने आया है। ठग ने डीएसपी के बेटे को ठगी का शिकार बनाया है

रायपुर। राजधानी रायपुर में ठगी की घटना आम हो गई है। ताजा मामला पंडरी मोवा थाने का सामने आया है। ठग ने डीएसपी के बेटे को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक उप पुलिस अधीक्षक राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर अलबर्ट कुजूर ने थाने में धोखाधड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
उन्होंने बताया कि उनके बेटे आकाश कुजूर ने कुछ दिन पहले इंटरनेट के माध्यम से इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए विज्ञापन इंटरनेट में दिया था जिसके आधार पर मोबाइल धारक 8016637100 को फोन किया गया। फोन धारकों ने खुद को सेल्स मैनेजर बताकर पहले मिले।
साइड इनफेक्शन भी किया। इसके बाद मीटिंग तय की गई। मिटिंग से पहले राशि दो लाख 49 हजार रुपये जमा करने को कहा गयाए जिसका भुगतान आकाश के द्वारा चेक के माध्यम से किया गया। आरोपियोंं ने कूटरचित दस्तावेज दिखाकर बैंकिग और नेफट के माध्यम से तीन बार में तीन लाख 5800 रुपये ठग लिए।


