हरियाणा: अवैध खनन रुकवाने गए DSP की हत्या, डंपर से कुचलकर माफिया ने मार डाला
रियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को खनन माफिया ने डीएसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी।

नूंह (हरियाणा): हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को खनन माफिया ने डीएसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार, अवैध खनन कार्य की सूचना मिलने पर हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई छापेमारी पर निकले थे। कथित तौर पर उनका घटना स्थल पर आरोपी के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद उन पर डंपर चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई।
गुरुग्राम और नूंह जिलों में खनन माफिया काफी सक्रिय हैं। अरावली में पेड़ों की कटाई पर्यावरण के लिए खतरा बनी हुई है। इसके साथ ही अवैध खनन से जानवरों की प्रजातियों के खत्म होने की भी आशंका है।
दुखद घटना के बाद, हरियाणा पुलिस ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया। राज्य पुलिस ने आगे आश्वासन दिया कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
हरियाणा पुलिस ने ट्वीट किया, "डीएसपी ताओरू सुरेंद्र सिंह ने आज ड्यूटी के दौरान अपनी जान दे दी। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।"


