सूखे तालाब में बच्चों को मिला देशी कट्टा
रतनपुर का दुलहरी तालाब जो कि भीषण गर्मी में सूख चुका है, जिसमें बच्चे खेलने के लिए जाते हैं

बिलासपुर। रतनपुर का दुलहरी तालाब जो कि भीषण गर्मी में सूख चुका है, जिसमें बच्चे खेलने के लिए जाते हैं। रोज की तरह यहंा बच्चे आज भी खेल रहे थे तभी जंग लगा एक देशी कट्टा मिल गया। बच्चे इसे अपने साथ ले आये। जब इसे ग्रामीणों ने देखा तत्काल बच्चों से लेकर रतनपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
रतनपुर के दर्री पारा वार्ड के दुलहरी तलाब में बच्चों खेलने के दौरान एक जंग लगी हुई कट्टा मिला है। जिसे वार्ड के लोगों को दिया। तब उसे लेकर रतनपुर थाना पहुंचे। कट्टा को उसे रतनपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
फिलहाल रतनपुर पुलिस इस मामले में पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आज सुबह बच्चे दर्री पारा के दुलहरी तालाब पहुंचे। यह तालाब भीषण गर्मी पड़ने के कारण पूरी तरह से सूख चुका है।
जहां पर खेलने के दौरान एक जंग लगा हुआ कट्टा मिला। कुछ देर बच्चे इस कट्टे से खेलते रहे उसके बाद वह इसे लेकर अपने घर पहुंचे। जहां पर बच्चों ने आसपास के पड़ोसियों को दिखाया।
जिसे देखने के लिए लोगों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। पड़ोसियों ने इसे देखते ही अपने पास रख लिया। फिर उसे लेकर रतनपुर थाने पहुंचे। इस जंग लगी हुई देशी कट्टे को पुलिस को सौंप दिया है। रतनपुर पुलिस फिलहाल इस मामले में पूछताछ के बाद जांच में जुट गई है। जंग लगी हुई कट्टा कितने वर्ष पुरानी है। वही आसपास क्षेत्र में कहीं इस कट्टे का उपयोग तो नहीं किया है।


