नशे में प्राचार्य ने शिक्षक की कर दी पिटाई
शराब के नशे में धुत प्राचार्य ने शिक्षक की इतनी पीटाई की कि मामला थाने जा पहुंचा

बलौदा। शराब के नशे में धुत प्राचार्य ने शिक्षक की इतनी पीटाई की कि मामला थाने जा पहुंचा। पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने उपरांत कार्रवाई की बात कह रही है।
घटना बलौदा के कोरबा रोड में बुधवार की शाम को हुई। हाई स्कूल ढोरला में पदस्थ प्राचार्य एच एल कुसरो बुधवार को स्कूल में पदस्थ विज्ञान सहायक शिक्षक रन प्रताप के साथ अपनी मोटर साइकल में बिर्रा गये, वहां दोनो ने शराब पी तथा नशे की हालत में ही बलौदा वापस आये। रास्ते में कोरबा रोड के पास एक पहचान वाले की दुकान में रूके। इस बीच रन प्रताप मोटर सायकल लेकर आगे बढ़ गया। प्राचार्य द्वारा काफी खोजने पर भी वह नहीं मिला, फोन लगाने पर उसने फोन भी नहीं उठाया।
काफी देर की मशक्कत के बाद रन प्रताप थोड़ी ही दूर पर खड़ा मिल गया ,तो गुस्से मैं आकर प्राचार्य एच एल कुसरो द्वारा रन प्रताप की जमकर पीटाई कर दी गई। शिक्षक रन प्रताप के अनुसार प्राचार्य ने उसे बेसुध होते तक पीटा और उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मारपीट में उसके कपड़े भी फट गये। घटना के दूसरे दिन रन प्रताप ने इसकी सूचना पुलिस थाना में आकर दी। इस दौरान उनके साथ स्कूल के सारे शिक्षक भी थाना पहुंचे थे।
उधर ढोरला के पूर्व सरपंच ओंकार सिंह व विधायक प्रतिनिधि प्रभाकर सिंह भी थाना पहुंच कर दोनो शिक्षको के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जो जांच उपरांत कार्रवाई करने की बात कह रही है।


