गुजरात में अमित शाह की मौजूदगी में नशीले पदार्थो को नष्ट किया जाएगा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नारकोटिक्स एजेंसियां बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में नशीले पदार्थो को नष्ट करेंगी। ये सभी ड्रग नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत अलग-अलग जगहों से जब्त किए गए थे

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नारकोटिक्स एजेंसियां बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में नशीले पदार्थो को नष्ट करेंगी। ये सभी ड्रग नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत अलग-अलग जगहों से जब्त किए गए थे। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर गांधीनगर में नशीले पदार्थो की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक क्षेत्रीय बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में नशीले पदार्थो की तस्करी और इसे कम करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। इसी दौरान अलग-अलग अभियानों में जब्त किए गए नशीले पदार्थो को भी जलाकर नष्ट किया जाएगा।
एनसीबी ने इसके पहले गुवाहाटी में अमित शाह की मौजूदगी में करीब 40 हजार किलो जब्त नशीले पदार्थो को नष्ट किया था।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर नारकोटिक्स एजेंसियां ड्रग्स के खिलाफ स्पेशल मुहिम चला रही है। यही वजह है कि अलग-अलग जगहों पर जब्त किए गए ड्रग्स को जलाकर नष्ट किया जा रहा है।


