बगैर अनुमति क्लिनिक में दवा भंडारण, जब्ती की कार्रवाई
बिना अनुमति फिजियोथैरेपी के क्लिनिक के लिये बड़े पैमाने पर दवाइयों को डंप किये जाने की सूचना पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई की है।

क्लिनिक खोलने दिया था आवेदन
खाद्य औषधि विभाग ने की कार्रवाई
बिलासपुर। बिना अनुमति फिजियोथैरेपी के क्लिनिक के लिये बड़े पैमाने पर दवाइयों को डंप किये जाने की सूचना पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड रोड स्थित होटल मिड टाउन के पास फिजियोथैरेपिस्ट अशोक कुमार ने औषधि विभाग और स्वास्थ्य विभाग में क्लिनिक खोलने आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद क्लिनिक खोलने की अनुमति मिलने से पहले ही फिजियोथैरेपिस्ट अशोक कुमार ने होटल मिड टाउन के पास एक दुकान में क्लिपिक का बोर्ड लगाकर दवाईयों का भंडारण कर रखा था।
अनुमति मिलने से पहले दवाईयों के भंडारण की सूचना पर औषधि नियंत्रक ने औषधि निरीक्षक सोनम जैन को कार्रवाई के लिये आदेशित किया। आदेश पर औषधि निरीक्षक सोनम जैन ने मौके पर पहंचकर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड दवाईयां जप्त की गई है। औषधि निरीक्षक सोनम जैन ने कहा कि अनुमति के बिना दवाईों के स्टॉक को जप्त करने कार्रवाई की जा रही है। जप्त दवाईयों के संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी ली जायेगी।


