नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ाया
विश्रामपुर में नशे के विरूद्व बड़ी कार्यवाही करते हुये नशीली दवाईयों का जखीरा पकडने वाली जिले की पुलिस को मारवाड़ी युवा मंच ने सम्मानित किया....
सूरजपुर । विश्रामपुर में नशे के विरूद्व बड़ी कार्यवाही करते हुये नशीली दवाईयों का जखीरा पकडने वाली जिले की पुलिस को मारवाड़ी युवा मंच ने सम्मानित किया। विश्रामपुर क्षेत्र में दो दिनो पूर्व सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुनील तिवारी, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, आबकारी एसआई शीला बड़ा व पुलिस टीम के द्वारा 5 लाख रूपये का अवैध नशीली दवाईयां बरामद करने में सफलता मिली थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के निर्देशन में इस बडी कार्रवाई से नवयुवक नशे की चपेट में आने से बचेंगे।
इसी परिपेक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच ने सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा पुलिस को सम्मानित किया गया है, पुलिस को बहुत कम ही ऐसा अवसर मिलता है जिसमें उन्हें सम्मानित किया जाता है। पुलिस अमन चैन एवं सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर है। मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुनील अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय के जिले में पदस्थ होने के तत्काल बाद अवैध नशीली दवाईयां, मादक पदार्थ गांजा, अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही करने से क्षेत्र में अपराधों में कमी आई है अवैध नशीली दवाईयों का जखीरा पकड़ने से कई नवयुवक नशे की चपेट में आने से बचेंगे।
सम्मान समारोह में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुनील तिवारी, आबकारी एसआई शीला बड़ा एवं स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी को सिल्ड एवं पुलिस टीम को 11 हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, एएसआई मनोज सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ताराचन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, विकास अग्रवाल, नवीन गोयल, अंशुल गोयल, नीरज गोयल, दीपक डालमिया, संस्कार अग्रवाल एवं पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।


