खाई में वाहन गिरने से चालक की मृत्यु
उत्तराखंड के देहरादून जिले में शुक्रवार को एक मालवाहक वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में शुक्रवार को एक मालवाहक वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कालसी अंतर्गत, हरिपुर-त्यूणी मार्ग पर टिमरा बैण्ड के पास एक मालवाहक पिकअप वाहन इच्छाडी बांध में गिर गया।
प्रवक्ता के अनुसार, खाई में वाहन गिरते समय वहां खड़ी एक चट्टान से जा टकराया था। इससे वाहन का इंजन व चेसिस नदी में गिर गया एवं बाडी टूटी फूटी दशा में मिला तथा चालक का शव चट्टान के बीच अटका बरामद हुआ।
मृतक की पहचान नासिर पुत्र नसीम, उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चौली, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई हैं। शव को पोस्ठमाटर्म के लिए मोर्चरी विकासनगर भिजवा दिया गया है।। उन्होंने बताया कि प्रात: चालक नासिर हिमाचल के रडू से सेब लेकर सहारनपुर मण्डी ले जा रहा था और दोपहर दिन में करीब एक बजे यह हादसा हुआ है।


