दिल्ली में 11 जगहों के पेयजल नमूने 24 मानकों पर फेल : सूत्र
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की प्रारंभिक जांच में दिल्ली में पीने का पानी 24 मानकों में से किसी न किसी आधार पर विफल पाया गया है

नई दिल्ली। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की प्रारंभिक जांच में दिल्ली में पीने का पानी 24 मानकों में से किसी न किसी आधार पर विफल पाया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को सूत्रों से मिली। सूत्रों के अनुसार, पूरी दिल्ली में 11 जगहों से पानी के नमूने लिए गए थे। देश की राजधानी में दिल्ली जलबोर्ड द्वारा पीने का पानी मुहैया करवाया जाता है, जोकि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में नल के माध्यम से मुहैया करवाए जाने वाले पीने के पानी में खराबी की शिकायत आ रही थी, जिसके मद्देनजर बीआईएस ने पानी की जांच के लिए 11 जगहों से नमूने एकत्र किए थे।
इन नमूनों की प्रारंभिक जांच में 24 मानकों में से किसी न किसी मानक पर ये नमूने विफल रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पानी के इन नमूने की दूसरे चरण की जांच होगी, जिसमें पानी में पाए जाने वाले कुछ और सूक्ष्म घटकों की जांच की जाएगी। तीसरे व अंतिम चरण की जांच मुंबई में होगी जिसके बाद इसकी रिपोर्ट
भारतीय मानक ब्यूरो केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
सूत्रों ने बताया कि पीने के पानी के नमूने की जांच की अंतिम रिपोर्ट एक महीने में आएगी।


