Top
Begin typing your search above and press return to search.

डभरा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में पेयजल संकट

हसदेव बांगो बांध परियोजना से 15 अप्रैल से नहरो में निस्तारी के लिए पानी छोड़ा गया है...

डभरा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में पेयजल संकट
X


डभरा। हसदेव बांगो बांध परियोजना से 15 अप्रैल से नहरो में निस्तारी के लिए पानी छोड़ा गया है, परन्तु आज तक शाखा उप वितरक नहर कुरदा के सभी माइनर नहरों में निस्तारी के लिए एक बूंद भी पानी नही पहुंचा है। उप वितरक नहर के माइनर बरपाली, घोघरी, नावापारा, छपोरा, डोमा, अचिरीतपाली, पिरदा, अमलीडीह, डो्रगरीडीह, बासीन, बरपाली सहित दो दर्जन से अधिक गांवो में नहरों से पानी निस्तारी के नही पहुंचा है। जिस कारण गांवो के पोखरी तालाब नदी नाले डबरी सुखे है। निस्तारी के लिए इन गांवो में नहरों से पानी आज तक नही पहुंचा है। जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे है।

नहर का पानी बोराई नदी में नही छोड़ा गया है। जिस कारण बोराई नदी के किनारे बसे गांवो में निस्तारी पेयजल की संकट पैदा हो गया है। ग्रामीण नदी को खोदकर निस्तारी कर रहे है,ब्लाक मालखरौदा के ग्राम बासीन घोघरी अमलीडीह डोमा छपोरा माहुलदीप जोगीडीपा बरभांठा अचिरीतपाली देवगांव गांवो में निस्तारी की गंभीर समस्या है। ग्रामीण नहाने के लिए दूर-दूर से पानी की व्यवस्था कर निस्तारी कर रहे है। वहीं इस क्षेत्र का सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार घोघरी में निस्तारी की समस्या गंभीर बना हुआ हैं। ग्राम की बघान नाला सुख चुका है,नहर से पानी इन गांवो तालाब व नाले तक नहीं पहुंचा है।

जिसके कारण मवेशी व आम बाजार में ग्रामीणों व मवेशियों को पानी के लाले पड़ रहे है। ग्राम बासीन बरपाली डोमा में निस्तारी की भयंकर समस्या है। जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया,यही हाल डभरा ब्लाक के ग्राम उपनी सकराली माजरकुंद सिरियागढ़ बसंतपुर खुरघट्टी कंवलाझर एवं कई दर्जनों गांव जो नदी किनारे बसे है,निस्तारी की समस्या से जूझ रहे। जबकि जल संसाधन विभाग उपसंभाग सक्ती के अधिकारियों से हर बार नहरो में पानी छोड़ने के लिए मांग करते रहे परन्तु इस भीषण गर्मी में भी नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। जबकि छ.ग.सरकार अभी लोक सुराज अभियान चला रही है। कि गांवो कि हर समस्या का मौके पर निराकरण हो सके यंहा तो उलटा साबित हो रहा है। 20 दिन से अधिक नहरों में पानी छोड़ा गया मगर इन गांवो में नहरों से पानी तालाबो तक तो दूर नहर तक नही पहुंच पाया। जिला प्रशासन द्वारा भी इस गंभीर समस्याओं पर ध्यान नही दे रहा है।

जिसका क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती हीराबाई बलभद्र चन्द्रा ने कहा कि नहरों से पानी आज तक क्षेत्र के छपोरा डोमा माहुलदीप सहित कई गांवो में नही पहुंचा है। निस्तारी की समस्या गम्भीर हो गई है। कई बार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके है। कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भा.ज.पा.नेता बलभद्र चन्द्रा ने बताया कि भा.ज.पा.मण्डल छपोरा क्षेत्र गांवो में नहरों से निस्तारी के लिए आज तक नही पहुंचा है। जिस कारण निस्तारी की लगातार समस्या बढ़ती जा रही है।

बी.डी.सी. फूलेश्वर चन्द्रा ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश गांवो में निस्तारी की समस्या बढ़ गई है। तालाब डबरी सुख चुके है। नहरों से पानी नही मिला है। निस्तारी की संकट गहराता जा रहा है। अधिकारियों को कई बार बैठक में एवं फोन से चर्चा कर अवगत करा चुके है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it