नगर में पेयजल संकट गहराया
वर्तमान भीषण गर्मी के कारण सक्ती नगर का जलस्तर दिनो दिन नीचे होता जा रहा हैं......

टैंकरों से हो रही पानी सप्लाई
सक्ती। वर्तमान भीषण गर्मी के कारण सक्ती नगर का जलस्तर दिनो दिन नीचे होता जा रहा हैं, जिसके कारण सार्वजनिक नलकूपों सहित लोगों को घरो में लगे निजी नलकूपों ने पानी देने से जवाब दे दिया हैं और नगर के लोग आज पेयजल सहित निस्तारी जल की समस्या से जूझ रहे हैं। नगर पालिका परिषद को जल संकट निवारण हेतु जो राशि राज्य शासन से प्राप्त होती हैं वह ऊँट के मुँह में जीरे के समान है, जिससे नगर की जल संकट समस्या का निराकरण होना असम्भव हैं ऐसी स्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल द्वारा नगर के समाज सेवियों से आगे बढ़कर नगर के जल समस्या के निराकरण में सहयोग करने का आग्रह किया गया।
जिस पर नगर के रामफल अग्रवाल (क्रेशर), डी.मनोहर लाल शैलेक प्रा. लिमि., बालाजी ट्रेडर्स, विष्णु सर्विस सेंटर, संजय रामचन्द्र (रिक्की), भाई मेहबूब, पिन्टू ठाकुर, त्रिलोक चन्द्र जायसवाल द्वारा नगर के जल संकट को देखते हुए स्वयं के व्यय से ट्रक टेंकर एवं ट्रैक्टर इंजन टेंकर के माध्यम से नगर में जल आपूर्ति करने हेतु सामने आये हैं। इन सभी के सहयोग एवं अपने स्वयं के 06 ट्रैक्टरों के माध्यम से नगर पालिका द्वारा नगर में प्रतिदिन नगर के सभी 18 वार्ड़ों में 80-90 टेंकर जल आपूर्ति लोगों हेतु की जा रही हैं ताकि लोगों को भीषण गर्मी में जल समस्या से राहत मिल सके।
नगर पालिका परिषद सक्ती द्वारा ऐसे समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया गया हैं एवं साथ ही भविष्य में किसी भी आयोजन में ऐसे समाजसेवियों का पालिका द्वारा सम्मान किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। नगर में गिर रहे लगातार जल स्तर को बनाये रखने के लिए मालखरौदा बस स्टैण्ड के समीप गायत्री मंदिर के पीछे स्थित डबरी का गहरीकरण जनभागीदारी से सहयोग से कराया जा रहा हैं वहीं विष्णु सर्विस सेंटर के सामने बाराद्वार रोड स्थित डबरी का गहरीकरण अध्यक्ष मद की राशि से कलेक्टर दर पर कराये जाने का निर्णय लिया गया हैं ताकि बरसात में इन डबरियों में भरे पानी से नगर का जलस्तर बना रहे।


