मध्यप्रदेश मे जलापूर्ति बाधित होने के चलते शिवपुरी में पीने के पानी का संकट गहराया
मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में जलापूर्ति बाधित होने के चलते पीने के पानी को लेकर संकट गहराया गया है

शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में जलापूर्ति बाधित होने के चलते पीने के पानी को लेकर संकट गहराया गया है।
नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ एवं स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद भार्गव का कहना है कि सिंधु नदी जल आवर्धन योजना का पानी शिवपुरी तक लाने वाली तथा शहर में सप्लाई करने वाली निजी फार्म के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से जलापूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। जलापूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए उन्हें अनेकों बार निर्देशित किया जा चुका है, निर्देशों की अनदेखी करने पर कार्यवाही की जाने की तैयारी है।
शिवपुरी जिले में इस बार पिछले वर्ष की तुलना में वर्षा भी कम हुई है, जिसके कारण शिवपुरी के नलकूपों में भी जितना पानी आना चाहिए था उतना नहीं आ पाया है तथा शहर के तालाब एवं संख्या सागर झील अभी पूरे नहीं भर पाए हैं, ऐसी स्थिति में शहर की जनता को पानी मिलने की उम्मीद सिंधु जल आवर्धन योजना से है। लेकिन यह योजना पिछले 12 वर्षों में अभी तक पूरी नहीं हो पाई हो पायी है।


