Top
Begin typing your search above and press return to search.

डीआरडीओ एक्ज़िबिटर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित

डीआरडीओ पवेलियन को एलपीययू पंजाब में आयोजित 106वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस में ‘एक्ज़िबिटर ऑफ़ द ईयर’ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया

डीआरडीओ एक्ज़िबिटर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित
X

जालंधर। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) पवेलियन को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीययू) पंजाब में आयोजित 106वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस में ‘एक्ज़िबिटर ऑफ़ द ईयर’ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

मंडप में ‘मेक इन इंडिया ’की भावना लोगों के विशेष आर्कर्षण का केंद्र रहा और मंडप में आने वाले छात्रों और शिक्षकों को डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला।

मेगा साइंस एक्सपो में डीआरडीओ पैविलियन का उद्घाटन तीन जनवरी, 2019 को पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर और केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा किया गया था। उन्होंने डीआरडीओ उत्पादों और प्रदर्शित प्रौद्योगिकियों में गहरी रुचि ली।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतेश रेड्डी उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित थे। डॉ जी साथिश रेड्डी ने रक्षा प्रणालियों में वर्तमान और भविष्य की प्रौद्योगिकियों और युवा शोधकर्ताओं के लिए एक विशेष संबोधन किया।

महानिदेशक (नौसेना प्रणाली और सामग्री) डॉ समीर वी कामत और महानिदेशक (जीवन विज्ञान) डॉ ए के सिंह ने क्रमशः फ्यूचर डिफेंस सिस्टम्स के लिए सामग्री टेक्नोलॉजीज ’और लाइफ साइंसेज में विकसित लैंडस्केप’ पर व्याख्यान दिए। इस अवसर पर महानिदेशक (उत्पादन समन्वय एवं सेवा सहभागिता) डॉ एस गुरुप्रसाद भी उपस्थित थे।

सेना के प्रवक्ता अनिल गौड़ ने बताया गया कि डीआरडीओं के आउटडोर प्रदर्शनों में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली - आकाश, ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल, दूर से संचालित होने वाला वाहन - दक्ष, भारी वजन वाला टारपीडो - वरुणास्त्र, लेजर आयुध निपटान प्रणाली और वाहन पर फिट किए गए डेज़लर आदि शामिल थे।

जबकि इनडोर प्रदर्शन में पृथ्वी, एस्ट्रा, नाग, हेलीना और लर्ससाम सहित विभिन्न मिसाइल प्रणालियों, रूस्तम यूएवी, एमबीटी अर्जुन एमके 1ए, आर्मर्ड इंजीनियर रिकस व्हीकल, 155 एमएम एडवांस टायर्ड आर्टिलरी गन सिस्टम, पिनका- मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर, प्लास्टिक बुलेट, मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड, सोनार सिस्टम, रडार, नाइट विजन डिवाइसेज, बुलेट प्रूफ जैकेट और हेल्मेट , माइक्रो वेव पॉवर मॉड्यूल, इंटीग्रेटेड मल्टी-फंक्शन साइट आदी शामिल थे। लाइफ साइंसेज प्रोडक्ट्स में पोर्टेबल केमिकल एजेंट डिटेक्टर, टी -90 टैंक क्रू के लिए व्यक्तिगत अंडरवाटर ब्रीदिंग अप्लायंट, फीमेल के लिए फुल बॉडी प्रोटेक्टर, बुखारी, एलोकल क्रीम, रेडी-टू-ईट पैकेज्ड फूड्स आदि शामिल थे।

डीआरडीओ पैवेलियन में सार्वजनिक / निजी उद्योगों खासकर एमएसएमईएस को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी विकास कोष (टीडीएफ) योजना पर एक समर्पित स्टाल था ताकि रक्षा अनुप्रयोग के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षमता को बढ़ाने के लिए एक इको-सिस्टम बनाया जा सके। मंडप में पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की दृष्टि, डेयर टू ड्रीम ’पैन इंडिया को उभरती हुई

प्रौद्योगिकियों अर्थात् कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स, ऑटोनॉमस सिस्टम इत्यादि में संलग्न करने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता के बारे में भी जानकारी प्रदान की। डीआरडीओ की ओर से रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए उभरती हुई प्रौद्योगिकियों की पहचान की गई है। यह योजना छात्रों और स्टार्टअप के लिए खुली प्रतियोगिता की सुविधा प्रदान करेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it