एबीसी पब्लिक स्कूल में ड्रॉइंग प्रतियोगिता
अधिकांश बच्चो ने इसमें हिस्सा लिया

खरोरा। सारागॉव:के एबीसी पब्लिक स्कूल में ड्राइंग कम्पटीशन आयोजित किया गया। अधिकांश बच्चो ने इसमें हिस्सा लिया। इस कम्पटीशन के मुख्य अतिथि आर.के. शर्मा प्राचार्य शासकीय प्राथमिक शाला सारागांव ने बच्चों के कलात्मक कौशल को देखकर बच्चों के सोच जो ड्राइंग पर स्पष्ट नजर आता है इस वैज्ञानिक दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
इस कॉम्पिटीशन में कक्षा नर्सरी से गीतांशी,पी पी 1 से पूर्वी,पी पी 2 से आशना ,आदित्य,कक्षा 1 से दर्शिल, कक्षा 4 से रीतिका, कक्षा 6 से रश्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।तथा क्रमश: साक्षी, धनंजय दीक्षा, प्रज्ञा,कामना,कोमल,हरषु
अमन, गौरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने कलाकृतियों से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को पुरष्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को साकार रूप देने के लिए प्राचार्य और सभी शिक्षकों की सराहना की।


