नाली के विवाद, दो पक्षों में चली कैची, तीन घायल
विजय नगर थाना क्षेत्र में नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमे तीन लोग घायल हो गए

गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र में नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमे तीन लोग घायल हो गए। मामला सी ब्लॉक सेक्टर-11 का है जहां दो पक्ष नाली भराव के लिए बहस करने लगे ओर इतने बहस बढ़ते-बढ़ते लड़ाई का रूप ले लिया उनमें से एक पक्ष की महिलाओं और उसके पति ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों के ऊपर कैंची व डंडे से हमला कर दिया और इस हमले में दूसरे पक्ष मनोज, सुरेंदर, लालू तीनो घायल हो गए।
जब घायल तीनो लोग विजय नगर थाने लहूलुहान होकर पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस ने उनको उपचार के भेजने के बजाय उल्टा उनको धमकाकर व पीटकर थाने के अन्दर ही बैठा दिया और कुछ देर बाद फिर छोड़ दिया गया लेकिन एक दिन बीत जाने के बाद भी विजय नगर पुलिस ने अब तक नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है बल्कि पुलिस पीड़ित को अपनी शिकायत वापिस लेने का दबाब बना रही है।
गौरतलब करने वाली बात यह है कि क्या पीड़ित को न्याय मिल पाएगा या फिर पुलिस आरोपियो के साथ मिलकर पीड़ित को उल्टा जेल भेज देगी। थाना विजय नगर वरिष्ठ उप निरीक्षक अविनाश गौतम का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।


