Top
Begin typing your search above and press return to search.

डॉ. सिसोदिया सहित 6 के विरूद्ध जुर्म दर्ज

कोरबा ! प्रेमी-प्रेमिका के मध्य अवैध संबंध की परिणति स्वरूप गर्भ में पल रहे शिशु का सांठगांठ पूर्वक समय पूर्व प्रसव कराने के बाद उसे सर्वमंगला नर्सिंग होम की संचालिका द्वारा ठिकाने लगाने एक होटल व्यव

डॉ. सिसोदिया सहित 6 के विरूद्ध जुर्म दर्ज
X

समय पूर्व डिलिवरी और नवजात की असुरक्षा का मामला

कोरबा ! प्रेमी-प्रेमिका के मध्य अवैध संबंध की परिणति स्वरूप गर्भ में पल रहे शिशु का सांठगांठ पूर्वक समय पूर्व प्रसव कराने के बाद उसे सर्वमंगला नर्सिंग होम की संचालिका द्वारा ठिकाने लगाने एक होटल व्यवसायी को सौंप दिया गया। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने नर्सिंग होम संचालिका सहित लडक़ी, प्रेमी और परिजनों समेत 6 लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना जारी रखी है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व बुधवारी बाईपास में नेहरू नगर कालोनी के सामने एक टपरानुमा होटल में नवजात बालिका मिली थी। काफी कमजोर इस बालिका को होटल संचालिका ने पहले तो अपने एक परिचित के द्वारा छोडक़र जाना बताया किन्तु गहराई से जांच में मामला कुछ और ही निकला। चाईल्ड लाइन की पहल पर पुलिस द्वारा छानबीन में ज्ञात हुआ कि एक कॉलेज छात्रा का प्रेम छुरीकला निवासी मधुकर खूंटे के साथ था। इनके बीच संबंध बनने से युवती गर्भ से हो गई और जब तक पता चला, देर हो चुकी थी। बच्चे को जन्म देने के हालात उत्पन्न होने पर युवती को नेहरू नगर कालोनी बुधवारी में संचालित डॉ. स्वाती सिसोदिया के सर्वमंगला नर्सिंग होम लाया गया। यहां डॉ. सिसोदिया ने डिलिवरी कराने और बच्चे को ठिकाने लगाने के एवज में लेन-देन किया। बच्चे के जन्म उपरांत उसे अस्पताल में छोडक़र युवती और युवक के परिजन चले गए। डॉ. सिसोदिया ने इस बच्चे को होटल संचालिका रजनी राजपूत को सौंप दिया क्योंकि उसकी कोई संतान नहीं हैं। होटल में नवजात शिशु मिलने की खबर पर चाईल्ड लाइन ने यहां पहुंचकर शिशु को जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया। शिशु को पीलिया भी था। इधर यह मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने गंभीरता से लिया। चौकी प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने बताया कि 23 फरवरी से 2 मार्च के मध्य सर्वमंगला मेटरनिटी होम में युवती को भर्ती रखा गया था। मामले में डॉ. स्वाती सिसोदिया सहित युवती सुमित्रा बंजारे 19 वर्ष, उसकी मां रोमा बंजारे, युवक मधुकर खूंटे, उसकी मां कमला बाई खूंटे और पिता के विरूद्ध मानिकपुर चौकी पुलिस ने शिशु के माता-पिता या उसकी देखरेख करने वाले व्यक्ति द्वारा 12 वर्ष से कम आयु के शिशु का आरक्षित डाल दिया जाना या परित्याग करने के आरोप में शून्य पर धारा 317, 34 भादवि के तहत जमानती धाराओं में जुर्म दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है, प्रकरण में विवेचना जारी है। याद रहे डॉ. स्वाती सिसोदिया जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. सिसोदिया की पत्नी हैं।
शहर में मिलने वाले भ्रूण के मामलों में संलिप्ता?
उल्लेखनीय है कि शहर और इससे लगे इलाकों में अक्सर अविकसित भ्रूण, नवजात शिशु का शव मिलने के मामले सामने आते रहे हैं। आईटीआई रामपुर से लेकर सर्वमंगला पुल के नीचे हसदेव नदी तक दर्जनों भ्रूण अब तक मिल चुके हैं लेकिन न तो इन्हें जन्म देने वाले का पता चल सका है और न ही गर्भपात कराने वालों का। पुलिस अधीक्षक ने हालिया मामले को गंभीरता से लेते हुए पिछले 5 साल के भ्रूण मामलों का ब्यौरा तैयार कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। देखना होगा कि ऐसे मामलों में जांच कहां तक पहुंचती है और क्या कार्रवाई होती है? साथ ही यह भी देखने वाली बात है कि नर्सिंग होम में नियम-कायदों को ताक पर रखकर उजागर हुए इस मामले में सीएमएचओ एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में क्या कार्रवाई करते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it