डा. विश्वास मेहता होंगे केरल के अगले मुख्य सचिव
केरल मंत्रिमंडल ने बुधवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. विश्वास मेहता को राज्य का अगला मुख्य सचिव नियुक्त करने का निर्णय लिया ।

तिरुवनंतपुरम। केरल मंत्रिमंडल ने बुधवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. विश्वास मेहता को राज्य का अगला मुख्य सचिव नियुक्त करने का निर्णय लिया ।
श्री विश्वास मेहता 1986 बैच के अधिकारी है और वह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे टॉम जोस का स्थान लेंगे।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि डॉ़ मेहता 19 फरवरी 2021 तक इस पद पर रहेंगे। श्री मेहता इस समय अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के पद पर है और वह एक जून को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टीके जोस जो इस समय पीडब्ल्यूडी सचिव हैं और वह नए गृह सचिव होंगे। राजस्व सचिव वी वेणु को राज्य योजना बोर्ड का सचिव बनाया गया है और ए जयतिलक नए राजस्व सचिव होंगे।
तिरुवनंतपुरम जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन को मलप्पुरम का जिलाधिकारी बनाया गया है और सुश्री नवज्योत खोसा तिरुवनंतपुरम की नई जिलाधिकारी होगी। अलापुजहा की जिलाधिकारी एम अंजना को कोट्टायम का जिलाधिकारी बनाया गया है। इशिता रॉय को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है।


