किसानों के मुददे को राज्यसभा में उठाएंगे डा. शिवदासन
राज्यसभा सांसद एवं संयुक्त सचिव ऑल इंडिया खेत मजदूर यूनियन डॉक्टर शिवदासन ने किसान सभा के धरना स्थल पर आकर किसानों को दिया अपना समर्थन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर 22 दिनों से धरना दे रहे किसानों का समर्थन करने राज्यसभा सांसद एवं संयुक्त सचिव ऑल इंडिया खेत मजदूर यूनियन के डाक्टर शिवदासन पहुंचे।
उन्होंने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि वे किसानों के मुद्दे को राज्यसभा में उठाएंगे। डाक्टर शिवदासन ने धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार अमीरों की सरकार है प्राधिकरण अमीरों के लिए काम करता है, प्राधिकरण का काम किसानों की जमीनों को कौड़ियों के दाम लूटकर अमीरों को आवंटित करने का है, आप लोगों का प्रदर्शन किसानों मजदूरों का प्रदर्शन है हम इस प्रदर्शन को अपना समर्थन जाहिर करते हैं और मांग करते हैं कि आपकी सभी मांगों को तुरंत पूरा किया जाए हमारी खेत मजदूर यूनियन आपके साथ है।

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने सभी मांगों को पूरा कराए बिना यहां से जाने वाले नहीं हैं। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा धरने की शुरुआत आर पार की लड़ाई के मूड से की गई है।
किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने ऐलान किया कि हम सब एक हैं 15 मई को जो हजारों की संख्या में लोग आए थे अबकी बार इससे कई गुना संख्या में प्राधिकरण को घेरा जाएगा और चेतावनी दी कि प्राधिकरण किसानों के 10 फीसदी आबादी का भूखंड, सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादियों की लीज बैक, 17.5 फीसदी आवासीय प्लाट कोटा, भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लाट, 120 वर्ग मीटर का न्यूनतम साइज प्लाट एवं रोजगार नीति को लागू करें।
मंगलवार को 22 वें दिन धरने की अध्यक्षता बाबा रतिराम घोड़ी ने की संचालन संदीप भाटी ने किया। इस दौरान राजीव नागर, निशांत रावल प्रधान, तेजपाल सिंह, मनोज प्रधान, सुरेंद्र भाटी पप्पी, अमित भाटी, ज्ञान त्यागी, पवन त्यागी, प्रवीण त्यागी, अजय प्रधान, रमेश भाटी, बाबा रामचंद्र निरंकार, प्रधान सतीश यादव, हिरदेश शर्मा ने धरनारत किसानों को संबोधित किया।


