डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित पत्र लिखा

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित पत्र में कहा है कि लगातार पूरे वर्ष भर प्रवास में रहने वाले जैन समाज के लगभग दस हजार से अधिक साधु-साध्वी, आचार्य, मुनि, जिनके पास कोई परिचय प्रमाण पत्र इत्यादि नहीं रहता है। उन्हें कोवड-19 वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाये।
डॉ. सिंह द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि जैन समाज के 10 हजार से अधिक साधु, साध्वी, जैनाचार्य पूरे देश लगातार प्रवास में रहते है। उनका कोई स्थायी निवास नहीं रहता तथा न ही उनका आधार कार्ड, बैंक खाता,मतदाता परिचय पत्र बना होता है। जबकि कोवड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए परिचय पत्र देना अनिवार्य है।
इसके चलते साधु, संत आचार्य, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान से छूट रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि जैन समाज के सभी साधु साध्वियों को बिना परिचय प्रमाण पत्र के वैक्सीन लगाये जाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया जाये।


