डॉ. पीयूष लहरे का सम्मान
संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) के परिणाम में 977 वॉं रैंक हासिल कर चयनित होने वाले सतनामी समाज के गौरव डॉ. पीयूष लहरे को गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति ......
रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) के परिणाम में 977 वॉं रैंक हासिल कर चयनित होने वाले सतनामी समाज के गौरव डॉ. पीयूष लहरे को गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर की ओर से न्यु राजेन्द्र नगर सांस्कृतिक भवन में आयोजित नरसिंह मंडल स्मृति दिवस समारोह के दौरान साल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व बुके भेट कर सम्मानित किया गया, इस दौरान समाज के लोगो ने तालियो की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साह वर्धन कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
गौरतलब है कि भिलाई निवासी लहरे को यह सफलता तीसरे प्रयास में प्राप्त हुई है जो एम. बी. बी. एस. डॉक्टर है तथा वर्तमान में छुईखदान शासकीय हास्पीटल में मेडीकल ऑफीसर के पद पर कार्यरत है। बधाई देने वालो में अकादमी के अध्यक्ष के. पी. खण्डे, डॉ. जे. आर. सोनी, सुन्दर लाल जोगी, चेतन चंदेल, उतित भारद्वाज, किरपाराम चतुर्वेदी, लाला पुरेना, बाबा डहरिया, डॉ. प्रवीण कुर्रे, श्रीमती चंपा देवी गेंदले , उमा भतपहरी, चित्ररेखा निराला, अनिता गुरूपंच, डॉ. करूणा कुर्रे, बिन्दु महेश्वरी आदि शामिल हैं।


