जनसेवा की जिम्मेदारी से निवृत्त नहीं हुए हैं डा पांडेय : योगी
उत्तर प्रदेश के निवर्तमान मुख्य सचिव डा अनूप चन्द्र पाण्डेय को 35 वर्ष की प्रशासनिक सेवा के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि वह शासकीय सेवा से निवृत्त हुए हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निवर्तमान मुख्य सचिव डा अनूप चन्द्र पाण्डेय को 35 वर्ष की प्रशासनिक सेवा के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि वह शासकीय सेवा से निवृत्त हुए हैं, प्रदेश की जनता की सेवा की जिम्मेदारी से नहीं।
श्री योगी ने कहा कि डा पाण्डेय ने एक योग्य एवं कुशल अधिकारी के तौर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनायी और सौंपे गये दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उन्होने प्रदेश सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं प्राथमिकताओं को सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उन्होने कहा कि प्रयागराज में कुम्भ के सफल आयोजन और काशी में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन को सफल बनाने में डा पाण्डेय ने अथक परिश्रम किया। इसके अलावा लोकसभा चुनाव और इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन में डा पांडेय ने कडी मेहनत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी, 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 4.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। मात्र पांच माह के अन्दर जुलाई, 2018 में प्रथम ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी के माध्यम से इनमें से 62 हजार करोड़ रुपये के 81 निवेश प्रस्तावों का शिलान्यास सम्पन्न हुआ। इस वर्ष जुलाई माह में सम्पन्न द्वितीय ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ रुपये की 250 से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी। इन आयोजनों की सफलता में भी डा पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


