डॉ.के.एन.मोदी कॉलेज की छात्राओं का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचा
आर.टी.आई कार्यकर्ता वशिष्ठ ने पत्र में लिखा है कि प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति में किसी बात को लेकर मनमुटाव

मोदीनगर। छात्र-छात्रा अभिभावक संघ के अध्यक्ष व आर.टी.आई कार्यकर्ता पंडित विजय वशिष्ठ सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे तथा डॉ. के.एन मोदी कॉलेज की छात्राओं की समस्या से संबंधित एक पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय में दर्ज कराया। आर.टी.आई कार्यकर्ता वशिष्ठ ने पत्र में लिखा है कि प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति में किसी बात को लेकर मनमुटाव है।
प्रबंधन समिति छात्राओं को मोहरा बनाकर प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल व एक अन्य अध्यापक को सेवा मुक्त करना चाहती है। जबकि प्रधानाचार्य ने छात्राओं को प्रवेश नियमानुसार दिया है। जिसकी जानकारी प्रबंधन समिति को थी। पत्र के साथ वशिष्ठ ने 20 मई 2019 का एक फोटो भी संलग्न किया है जिसमें प्रबंधन समिति के सदस्य कैप्टन सक्सेना को देखा जा सकता है।
पत्र में निवेदन किया गया है कि छात्राओं को मोदी कॉलेज में ही पढ़ाई पूरी करने के आदेश डी.एम गाज़ियाबाद को तत्काल जारी किए जाएं। प्रबंधन समिति छात्र-छात्राओं में भेदभाव का अड़ियल रवैया नहीं छोड़ती है तो मोदी कॉलेज को उत्तर प्रदेश सरकार को हस्तांतरण करने की भी मांग की है।


