अंतर डीपीएस पाश्चात्य गायन प्रतियोगिता में पूरे देश के प्रतिभागी हुए शामिल
दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रस्तरीय अंतर विद्यालय डीपीएस पाश्चात्य संगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रस्तरीय अंतर विद्यालय डीपीएस पाश्चात्य संगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे भारत में मंडल स्तर पर विजेता एवं उपविजेता रहने वाली 34 टीमों के 272 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एकल गायन एवं समूह गायन में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और अपनी सम्मोहित करने वाली प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिससे प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुप्रसिद्ध मंचीय कलाकार एंग्यू पैच्यू, ऐश्ले वाज़, राजीव, माज़ी, ऋषिराज सचदेवा एवं वॉर्सोन यूवाह शामिल थे। एकल गायन में पहला स्थान डीपीएस वसंतकुंज ने दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: डीपीएस आर.के. पुरम् ने तथा डीपीएस. कल्याणपुर, कानपुर ने प्राप्त किया।
समूह गायन में पहला स्थान डीपीएस दीमापुर ने दूसरा व तीसरा स्थान क्रमश: डीपीएस आरके. पुरम् ने तथा डीपीएस वसंतकुंज ने प्राप्त किया।
ठंड को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने कर्मचारियों को बांटे गर्म कपड़े
बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए समसारा विद्यालय के प्रबंधन ने चतुर्थ श्रेणी के सदस्यों को ऊनी वस्त्र वितरित किए। समसारा विद्यालय का समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी गर्मी का वस्त्र पाकर काफी खुश हुए।
समसारा विद्यालय का मैनेजमेंट समय-समय पर अपने कर्मियों को इस तरफ के उपहारों का आदान-प्रदान करता रहता है। समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने इस वितरण कार्य पर सभी कर्मियों को सर्दी से बचाव रखने की सलाह दी।


